2025 में 218 IT कंपनियों ने 1,12,732 एम्प्लॉइज को निकाला:AI ऑटोमेशन बन रहा छंटनी की वजह, एक्‍सपर्ट ने कहा-अपस्किलिंग पर ध्‍यान दें

0
2

2025 में अब तक IT सेक्टर में 218 कंपनियों ने 1,12,732 लोगों की छंटनी की है। Amazon, TCS, Intel, Meta, Microsoft जैसी बड़ी कम्पनियों ने इस साल हजारों एम्प्लॉयज को नौकरी से निकाला है। ये जानकारी दुनियाभर की कंपनियों के लेऑफ्स का डेटा बताने वाले प्‍लेटफॉर्म Layoffs.fyi से मिली है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, Amazon कॉर्पोरेट में लगभग 30,000 हजार नौकरियों को खत्म करने की योजना बना रहा है। हालांकि, अक्टूबर 2025 में Amazon ने कॉर्पोरेट सेक्टर में अपने 14,000 इम्प्लॉइज की ही छंटनी करने की घोषणा की थी। इसपर Amazon में पीपल एण्ड एक्सपीरियंस टेकनोलॉजी की वॉयस प्रेसिडेंट बेथ गैलेटी ने कहा था, ‘हम ये ब्यूरोक्रेसी को कम करने, कंपनी में लेयर्स को घटाने और अपने रिसोर्सेस को शिफ्ट करने के लिए कर रहे हैं। हमने सभी इम्प्लॉइज को नई नौकरी तलाशने के लिए 90 दिन का समय दिया है।’ एक्सपर्ट्स का मानना है कि टेक कम्पनियां बड़े स्केल पर AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को अपना रही हैं। कंपनियां ऐसा प्रोडक्ट के डेवल्पमेंट में तेजी लाने, कंजम्पशन बढ़ाने और ग्राहकों की जरूरतों को जानने के लिए कर रही हैं जिसका असर IT सेक्टर और ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग पर पड़ रहा है। कई बड़ी कंपनियों ने भी दावा किया है कि वे आने वाले समय में और छंटनी करने की योजना बना रहे है। HP.inc ने भी कहा है कि वे 2028 तक दुनियाभर में लगभग 4,000 से 6,000 लोगों की छंटनी करेंगे। HP के CEO एनरिक लोरेस ने कहा, इस छंटनी से प्रोडक्ट डेवल्पमेंट, इंटरनल ऑपरेशन और कस्टमर सपोर्ट की टीमों में काम करने वाले ज्यादा प्रभावित होंगे। सीईओ ने आगे कहा कि कंपनी अगले तीन सालों में लगभग 1 बिलियन डॉलर की ग्रॉस रन-रेट बचत बनाने की उम्मीद कर रही है। माइक्रोसोफ्ट ने मैनेजर्स कम करने के लिए लिया फैसला यूएस बेस्ड कंपनी Microsoft ने साल 2025 में लगभग 9,000 इम्प्लॉइज की छंटनी की है। कंपनी ने कहा, कंपनी का यह फैसला लागत नियंत्रण, प्रक्रियाओं को सरल बनाने और मैनेजमेंट लेयर्स को कम करने के लिया है। ज्यादा काम के बजाय नॉलेज और स्किल पर ध्यान दें – एक्सपर्ट कंपनियों में हो रही छंटनी पर Columnist एन. रघुरामन ने कहा, – जब ऑटोमेशन होता है तो छंटनी होती ही है। आपको सतर्क रहना पड़ेगा। अगर आप स्किल को एन-हांस करोगे तो आप एआई और जो ऑटोमेशन होता है उसके ऊपर रह सकते हो। लेकिन बहुत सारे लोग इस बात को भूल जाते है कि उन्हें स्किल एन-हांस करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, ‘उदाहरण के तौर पर बैंक में आप रोज पैसा डालोगे या महीने में एक बार डालोगे। इसके आखिर में एक प्रकार से आपकी इनकम बढ़ती है। उसी तरह अगर आप मॉडर्न नॉलेज और स्किल पर काम करोगे तो आपको रिजल्ट दिखेगा। सारे इम्प्लॉइज को ये कोशिश करनी चाहिए कि बहुत सारा काम करने के बजाय रिलेवेंट नॉलेज और स्किल सीखें। ‘AI आपका दुश्मन नहीं है। AI आपका दोस्त है। पर आपको ये समझना होगा कि इसे किस तरह से इस्तेमाल करना है।’ स्‍टोरी – देव कुमार —————– ये खबर भी पढ़ें… NEET, JEE एग्‍जाम 11वीं में ही कराने की तैयारी: 12वीं के नंबर भी जुड़ेंगे, कोचिंग 3 घंटे से ज्‍यादा नहीं; केंद्र जल्‍द ला सकता है बदलाव बच्‍चों पर NEET, JEE एग्‍जाम का दबाव करने के लिए केंद्र सरकार 11वीं में ही एग्‍जाम कराने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कोचिंग सेंटर के घंटे निर्धारित करने पर भी विचार किया जा रहा है। स्‍कूली बच्‍चों पर कोचिंग सेंटर की निर्भरता कम करने और डमी स्‍कूलों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार जल्‍द बड़े बदलाव कर सकती है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here