धर्मेंद्र को यादकर भावुक हुए शत्रुघ्न सिन्हा:कहा- सनी, बॉबी और उनके बच्चों से मिलना भावुक कर देने वाला था, उन्होंने अनगिनत जिंदगियों को छुआ

0
11

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया है। शत्रुघ्न सिन्हा धर्मेंद्र और उनके परिवार के करीबी थे। जब धर्मेंद्र 12 नवंबर को डिस्चार्ज हुए थे, तब शत्रुघ्न सिन्हा ने हेमा मालिनी से मुलाकात कर उनका हाल जाना था। हालांकि फिर 24 नवंबर को उनका निधन हो गया। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भावुक होकर सनी देओल, बॉबी से हुई भावुक मुलाकात का जिक्र करते हुए धर्मेंद्र को याद किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपने आधिकारिक X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है, दिल्ली से लौटने के बाद, बहुत भारी और दुःख से भरे दिल के साथ हम अपने सबसे प्रिय पारिवारिक मित्र, अपने बड़े भाई धरम जी के घर गए।उनके शानदार बेटों सनी देओल, बॉबी देओल उनकी आकर्षक और मनमोहक पत्नी तान्या, उनके सुंदर बेटों धरम और खासकर आर्यमन से मिलना बेहद भावुक कर देने वाला था। सबसे मिलकर बहुत अच्छा लगा और धरम जी को याद किया, वे एक अद्भुत इंसान थे और जिन असंख्य जिंदगियों को उन्होंने छुआ, उनके कारण वे हमेशा अमर रहेंगे। इस दुखद समय में उनकी शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना की। ओम शांति। धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने दुख जताते हुए लिखा था, हमारे प्रिय और अत्यंत सम्मानित पारिवारिक मित्र, हमारे बड़े भाई धर्मेंद्र जी के दुखद निधन से हम गहरे शोक में डूबे हैं। सौभाग्य से अनेक खूबसूरत यादें हैं जिन्हें संजोकर रखा जा सकता है, क्योंकि हमने कई फिल्में साथ में की हैं।एक सच्चे लीजेंड, बेहद अच्छे और दयालु इंसान। इन कठिन समय में हेमा मालिनी जी, उनके परिवार, मित्रों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं और शक्ति की प्रार्थना। धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद की थी हेमा मालिनी से मुलाकात 17 नवंबर को शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्नी पूनम के साथ हेमा मालिनी से मुलाकात की थी। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर लिखा था, अपनी ‘सबसे प्यारी जीवन संगिनी’ पूनम सिन्हा के साथ हम अपने अत्यंत प्रिय पारिवारिक मित्र, बेहतरीन इंसान, स्टार,अभिनेत्री, उच्च कोटि की कलाकार और सक्षम संसद सदस्य हेमा जी से मिलने, अभिवादन करने और आशीर्वाद देने गए। हमारी प्रार्थनाएं हमेशा उनके साथ हैं और हमने उनके, अपने बड़े भाई के, तथा पूरे परिवार के कुशल-क्षेम के बारे में भी पूछा। बता दें कि धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ में नसीब, लोहा, जीने नहीं दूंगा, जलजला, ब्लैकमेल, आग ही आग, हमसे न टकराना जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here