अशोका गार्डन क्षेत्र की एक छात्रा पार्सल डिलेवरी स्कैम का शिकार हो गई। ठगों ने उसका मोबाइल नंबर हैक कर सहेलियों से रुपये की मांग की। वहीं जब उसकी सहेलियों ने रुपये नहीं भेजे तो उन्होंने आपत्तिजनक तस्वीरें मांगना शुरू कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर अशोकागार्डन थाने में सुनवाई नहीं होने पर उसने साइबर सेल से संपर्क किया है।
