धमतरी में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश:गुरुवार से लापता था, बायपास के पास तालाब में मिली बॉडी; हत्या की आशंका

0
44

धमतरी के तालाब में एक युवक की संदिग्ध हालात में लाश मिली है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। जहां मुजगहन गांव में बायपास के नीचे वाले तालाब में तैरने गए लोगों को तैरती हुई बॉडी दिखी। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक की बॉडी को पानी से बाहर निकाला। बॉडी पर कई जगह चोट के निशान थे। जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आ पाएगी। मृतक की पहचान अमित पुरी गोस्वामी (28) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक गोस्वामी को अंतिम बार गुरुवार शाम बजे गांव में देखा गया था। इसके बाद से वो गायब था। शुक्रवार सुबह से परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here