भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद फिल्ममेकर-म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी है। पलाश अपने पेरेंट्स के साथ एयरपोर्ट पर दिखे। इस दौरान वो काफी सीरियस नजर आ रहे थे। साथ ही, वो अपनी नजरें नीच करके चल रहे थे। उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी के अभिवादन का भी कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, उनकी मां मुस्कुराती दिखीं। बीच-बीच पलाश अपनी मां से बात करते दिखे। सोशल मीडिया पर पलाश का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स उनके हावभाव को जज कर रहे हैं।मेघा नाम की एक यूजर ने लिखा- ‘कहना तो नहीं चाहिए लेकिन इंसान की सीरत खराब हो तो वो बाहर से कितना बेकार लगता है। मंधाना इससे बेहतर डिजर्व करती है।’ एक यूजर ने पलाश को सपोर्ट करते हुए कॉमेंट लिखा- ‘इतनी हेट किसी बात के लिए, अभी कुछ प्रूव नहीं हुआ है। रूमर्स से लोग दूसरों को जज करने लग जाते हैं।’ वहीं, एक यूजर लिखती हैं- ‘मुझे समझ नहीं आता कि मीडिया ऐसे लोगों को क्यों कवर करती है, जिनको सच में दिखाने की कोई जरूरत नहीं है।’ एक ने लिखा- ‘गिल्टी बिहेवियर। और उनकी चाल में शर्मिंदगी नजर आ रही है।’ बता दें कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे। हल्दी और मेहंदी की रस्म भी हो चुकी थी। लेकिन शादी वाले दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने के कारण शादी को स्थगित कर दिया गया है। इस जोड़े द्वारा शादी स्थगित करने की घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर उनके निजी जीवन को लेकर कई अफवाहें फैलने लगीं। हालांकि, इन अटकलों के बीच दोनों ने अपने इंस्टाग्राम बायो को अपडेट किया और बुरी नजर से बचने के लिए एक नजर इमोजी भी जोड़ा। वहीं, पलाश को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर उनकी कजन नीति टाक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि – ‘प्लीज अफवाहें ना फैलाएं, स्मृति के पापा की तबीयत अब ठीक है, वो हॉस्पिटल से घर पर आ गए हैं। स्मृति और पलाश बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पलाश की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें शेयर की हैं।’ नीति ने ये भी लिखा- ‘पलाश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आप सबको सच जाने बिना पलाश को गलत नहीं मानना चाहिए। टेक्नोलॉजी इंसानों से बहुत आगे निकल गई है। इसलिए लोगों को अफवाहों के चक्कर में आकर पलाश को जज नहीं करना चाहिए। उसके लिए दुआ करें।’
