वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प ने इजराइली PM नेतन्याहू को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया; फोन पर बातचीत की

0
3

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है। नेतन्याहू के कार्यालय ने मंगलवार शाम दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद यह जानकारी दी। जनवरी में ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद यह नेतन्याहू की पांचवीं अमेरिका यात्रा होगी। दोनों नेताओं ने कहा कि हमास की सैन्य ताकत को पूरी तरह खत्म करना और गाजा को हथियार-मुक्त करना बहुत जरूरी है। साथ ही मध्य-पूर्व में और देशों के साथ शांति समझौते बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। ट्रम्प ने इजराइल को चेतावनी दी है कि वह सीरिया की नई सरकार को अस्थिर करने वाली कोई भी कार्रवाई न करे। अमेरिका सीरिया और इजराइल के बीच गैर-आक्रमण समझौता कराने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में दक्षिणी सीरिया में इजराइली सेना और कुछ सशस्त्र गुटों के बीच झड़पें हुई। सीरिया अभी तक इजराइल को मान्यता नहीं देता। इजराइल ने 1967 से गोलान हाइट्स पर कब्जा कर रखा है और दिसंबर 2024 से सीरिया का कुछ और इलाका भी अपने कब्जे में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here