एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने सोमवार सुबह कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में शादी की। कपल की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। सामंथा की करीबी दोस्त शिल्पा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर कीं। शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ईशा फाउंडेशन में सैम और राज का खूबसूरत भूत शुद्धि विवाह। मुझे यह सादा और सुंदर कांची कॉटन हैंडवोवन साड़ी पहनकर बहुत अच्छा लगा, जो हरे रंग की है और लाल बॉर्डर के साथ है। इसे मैंने साउथ इंडियन टेंपल ज्वेलरी के साथ पहना।” शिल्पा की पोस्ट में एक तस्वीर में सामंथा और राज हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे की आंखों में प्यार से देखते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में शिल्पा सामंथा के बगल में बैठी हैं, जबकि सामंथा मुस्कुराते हुए उनका हाथ थामे हुए हैं। राज उनके पास बैठे हैं और कपल ने वरमाला पहनी है। सोमवार को सामंथा ने भी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थीं। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा था- ‘01.12.2025।’ देखिए सामंथा- राज निदिमोरू की शादी की तस्वीरें- प्राचीन योगिक परंपरा से हुई सामंथा-राज की शादी सामंथा-राज ने सदगुरु के ईशा फाउंडेशन के लिंगा भैरवी मंदिर में प्राचीन योगिक परंपरा से भूत शुद्धि विवाह किया है। यह एक खास प्रक्रिया है, जिसमें शादी करने वाले दोनों लोगों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता बनाया जाता है जो सिर्फ सोच, भावनाओं या शरीर तक सीमित न होकर शरीर के पांचों तत्वों के स्तर पर जुड़ता है। लिंग भैरवी मंदिरों या कुछ चुनिंदा जगहों पर किया जाने वाला यह विवाह, दंपत्ति के भीतर मौजूद पांच तत्वों को शुद्ध करता है और उनके रिश्ते में शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक संतुलन पैदा करता है, जिसमें देवी की कृपा होती है। राज निदिमोरू की पूर्व पत्नी ने की क्रिप्टिक पोस्ट रविवार शाम को सामंथा और राज निदिमोरू की सगाई की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद राज की पूर्व पत्नी श्यामली डे ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन से लिखा, उतावले लोग उतावले काम करते हैं। सामंथा और राज की डेटिंग की खबरें बीते कई महीनों से सुर्खियों में थीं। दोनों ने पॉपुलर सीरीज द फैमिली मैन 2 में साथ काम किया था। सीरीज 4 जून 2021 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही सामंथा और राज निदिमोरू को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया था। हाल ही में सामंथा ने राज को गले लगाए हुए एक तस्वीर पोस्ट कर रिलेशनशिप का हिंट भी दिया था। हालांकि शादी से पहले दोनों ने कभी अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया था। कौन हैं राज निदिमोरू? 50 साल के राज निदिमोरू, फिल्ममेकर हैं। उनकी और डीके (कृष्णा दसराकोठापल्ली) की फिल्ममेकर जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। दोनों ने यूके से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद 2002 की फिल्म शादी डॉट कॉम से साथ में फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दोनों ने साल 2003 से स्वतंत्र फिल्ममेकर के तौर पर फिल्म 99 लिखी, प्रोड्यूस की और डायरेक्ट की। इसके बाद दोनों ने शोर इन द सिटी, गो गोवा गोन, हैप्पी एंडिंग, ए जेंटलमैन जैसी फिल्में लिखने के साथ-साथ इनका निर्देशन भी किया। साल 2019 से राज और डीके ने ओटीटी में कदम रखा और मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज द फैमिली मैन डायरेक्ट-प्रोड्यूसर की। आगे उन्होंने फर्जी, सिटाडेल और गन्स और गुलाब जैसी सीरीज बनाईं। राज और डीके की जोड़ी ने ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री लिखी और प्रोड्यूस की है। राज निदिमोरू ने 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी और 2022 में दोनों का तलाक हो गया। 2022 में सामंथा ने लिया था नागा चैतन्य से तलाक सामंथा रुथ प्रभू और नागा चैतन्य फिल्म ये माया चेसावे में साथ नजर आए थे। इस फिल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और रिलेशनशिप में आ गए। 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सामंथा ने साउथ स्टार नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी। दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद सामंथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था, हालांकि जुलाई 2021 में उन्होंने सामंथा अक्किनेनी से नाम सामंथा रुथ प्रभू कर लिया। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरें सामने आने लगीं और दोनों ने अक्टूबर 2021 में तलाक की अनाउंसमेंट कर दी। सामंथा से तलाक लेने के 2 साल बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी की है।
