बंद नहीं हुई अपने-2:स्क्रिप्ट में किए जा रहे हैं बदलाव, प्रोड्यूसर दीपक मुकुट बोले- धर्मेंद्र के लिए श्रद्धांजलि होगी ये फिल्म

0
2

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया है। उनके निधन के बाद फिल्म अपने-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया था कि धर्मेंद्र के जाने के बाद ये फिल्म बंद की जा रही है। हालांकि अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने कन्फर्म किया है कि फिल्म बंद नहीं हुई है, बल्कि इसकी स्क्रिप्ट में बदलाव किए जा रहे हैं। दीपक मुकुट ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में अपने-2 पर बात करते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही धर्मेंद्र को अपनी स्क्रिप्ट सुनाई थी। दिग्गज अभिनेता अपने बेटों के साथ फिर से सिल्वर स्क्रीन पर आने पर लेकर बेहद एक्साइटेड थे और उससे भी ज्यादा अपने पोते करण के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर खुश थे। प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने कहा, ‘धरमजी इस सीक्वल को लेकर बहुत उत्साहित थे। अपने 2 अपने बच्चों के साथ बनाने की उनकी एक इच्छा थी। अब हम स्क्रिप्ट पर दोबारा काम कर रहे हैं, जिसे सनी और बॉबी के किरदारों के नजरिये से बनाया जाएगा। कुछ बदलाव होंगे क्योंकि धरमजी अब हमारे बीच नहीं रहे, और उनकी कमी बहुत खलेगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी न किसी तरह धरमजी के किरदार को फिल्म में शामिल किया जा सके।’ दीपक मुकुट ने ये भी कहा है कि अपने 2 धर्मेंद्र के लिए श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं धरमजी के साथ फिल्म नहीं बना सकता, तो मैं इस फिल्म के माध्यम से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे सकता हूं। अपने 2 बनेगी, और यह धर्मजी को समर्पित एक ट्रिब्यूट होगी।’ फिल्म अपने साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल लीड रोल में थे। फिल्म में धर्मेंद्र ने बलदेव सिंह का किरदार निभाया था, जो अपने बच्चों सनी (अंगद)-बॉबी (करण) के जरिए बॉक्सिंग जर्नी आगे बढ़ाते हैं। दीपक मुकुट ने बताया है कि करण देओल फिल्म में अंगद बने सनी देओल के बेटे के रोल में होंगे। पिछली फिल्म जहां खत्म हुई थी, सीक्वल की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने की थी अपने-2 बंद होने की घोषणा फिल्म अपने-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के निधन के बाद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि धर्मेंद्र के बिना ये फिल्म नहीं बनेगी। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन अब ये फिल्म बंद कर दी जाएगी। जब प्रोड्यूसर दीपक मुकुट से अनिल शर्मा के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि अनिल ने ऐसा क्यों कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here