ओडिशा में छात्रों के झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल:UPPSC PCS में पद बढ़कर 900 हुए, SSC GD कॉन्स्टेबल की 25, 487 भर्तियां

0
2

आज टॉप स्टोरी में बात UPPSC में PCS भर्ती के पद बढ़ने की। करेंट अफेयर्स में बात ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल लॉन्च होने समेत 4 खबरें। टॉप जॉब्स में बात SSC GD कॉन्स्टेबल की 25,487 वैकेंसी समेत अन्य नौकरियां। टॉप स्टोरी 1. ओडिशा के स्कूल में छात्रों का झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल ये वीडियो बालासोर जिले के नीलगिरी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल का है। वीडियो में टीचर की देखरेख में बच्चे क्लास में झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पेरेंट्स और ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। हेड टीचर ने इस घटना पर कहा कि हमने बच्चों को झाड़ू लगाने को नहीं कहा था। वो टीचर की मदद के लिए ऐसा करते हैं क्योंकि स्कूल में एक भी सफाईकर्मी नहीं है। स्कूल स्टाफ ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा- ‘पेरेंट्स की नाराजगी के बाद हमें खुद ही क्लास में झाड़ू लगाना पड़ता है,जिससे हमारी क्लासेज प्रभावित हो रही हैं। मैं सरकार से स्कूल में सफाई कर्मचारी की मांग करती हूं।’ 2. UPPSC PCS में पद बढ़े, प्रीलिम्स रिजल्ट भी जारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने 1 दिसंबर को PCS भर्ती के पदों को 4 गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है। 200 पदों के लिए हुई प्रीलिम्स परीक्षा में अब 920 कैंडिडेट्स भर्ती किए जाएंगे। 1 दिसंबर को ही आयोग ने PCS प्रीलिम्स रिजल्ट भी जारी किया। ये परीक्षा 12 अक्टूबर हुई थी जिसमें 6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। दरअसल रिजल्ट से पहले भर्ती बढ़ाई गई है और ऐसा होने पर इन पदों को प्रीलिम्स में शामिल किया जाएगा। 3. बच्ची को पीटने वाली नैनी पर पुलिस कार्रवाई हैदराबाद में चार साल की बच्ची को पीटने का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नैनी बच्ची को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है। इस वीडियो के बाद, हमला करने वाली आरोपी नैनी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो में स्कूल की अटेंडेट यानी नैनी 4 साल की बच्ची को कभी जमीन पर पटकती है, तो कभी उसका गला दबाती दिख रही है। वो बच्ची के बाल पकड़कर उसका सिर जमीन पर पटक देती है और कुछ देर बाद बच्ची को लात भी मारती दिख रही है। बच्ची की मां उसी स्कूल में बस कंडक्टर है बच्ची की मां उसी स्कूल में बस कंडक्टर का काम करती है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वो स्कूल के बाकी बच्चों को छोड़ने के लिए गई हुई थी। इस दौरान बच्ची स्कूल परिसर में ही थी। घटना के बाद बच्ची की हालत बिगड़ी तो परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि बच्ची के शरीर पर कई निशान हैं, जो शारीरिक हिंसा की ओर इशारा करते हैं। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… करेंट अफेयर्स 1. भारत का सबसे लंबा कैंटिलीवर ग्लास स्काई वॉक शुरू 2. फ्रेंच ओपन विनर रहे निकोला पिएट्रांगेली का निधन 3. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल लॉन्च हुई
4. महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने इस्तीफा दिया टॉप जॉब्स 1. SSC में GD​​​​​ कॉन्स्टेबल के आवेदन शुरू कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और एसएसएफ में कॉन्स्टेबल जीडी और असम राइफल्स परीक्षा, 2026 में राइफलमैन (GD) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. नेवल डाकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल में भर्ती नेवल डाकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल विशाखापट्टनम ने अप्रेंटिस के 320 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। रिटन एग्जाम की संभावित तारीख 22 मार्च 2026 है। जिन उम्मीदवारों ने पहले से इस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की है या चल रही है, वह आवेदन नहीं कर सकते हैं। 3. MSEDCL में आवेदन शुरू महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) में 120 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahadiscom.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here