कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे:DDCA को फोन करके जानकारी दी; 24 दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

0
3

विराट कोहली 15 साल बाद घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। उन्होंने फोन पर DDCA को इसकी जानकारी दी और बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछला मैच फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। टूर्नामेंट 24 दिसंबर से अहमदाबाद में शुरू होगा। कोहली अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं। वे टी-20 क्रिकेट से 29 जून 2024 और टेस्ट से 12 मई 2025 को रिटायर हो चुके हैं। बेंगलुरु में होंगे दिल्ली के सभी 7 मैच
दिल्ली अपने 5 लीग मैच बेंगलुरु के पास अलूर में खेलेगी और दो मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे, जो कोहली की IPL टीम RCB का होम ग्राउंड है। कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी बार सितंबर 2013 में 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी खेला था। विजय हजारे ट्रॉफी में उनका पिछला मैच 2009-10 सीजन में हुआ था। दोनों टूर्नामेंट में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी की थी। BCCI ने डोमेस्टिक खेलने के लिए कहा था
20 दिन पहले BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहा था कि वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना होगा। BCCI ने कहा था कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि अगर वे भारत के लिए खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। पिछले सीजन रोहित-कोहली ने रणजी खेला था
2024-25 के रणजी सीजन में रोहित और कोहली ने एक-एक रणजी मैच खेला था। जनवरी में कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए खेले थे, जबकि रोहित ने 10 साल बाद मुंबई की ओर से मैच खेला था। उस वक्त रोहित ने कहा था- 2019 से जब से मैं टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं, समय बहुत कम मिलता है। जब सालभर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चलता रहता है, तो खिलाड़ी को खुद को तरोताजा रखने के लिए कुछ वक्त चाहिए होता है। लेकिन अब हमने इस बात पर ध्यान दिया है और कोई भी खिलाड़ी इसे हल्के में नहीं लेता। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में शतक लगाया था
हाल ही में कोहली ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 52वां वनडे शतक लगाया था। 135 रन की इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 6 दिसंबर को मौजूदा वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कोहली के पास विजय हजारे ट्रॉफी से पहले पर्याप्त समय होगा। यह साफ नहीं है कि वे दिल्ली के सभी 7 लीग मैच खेलेंगे या नहीं। यह मुकाबले 8 जनवरी तक चलेंगे, जबकि 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होनी है। रोहित शर्मा भी विजय हजारे में दिखेंगे
20 दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में खेलना कन्फर्म किया था। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को टूर्नामेंट में खेलने की जानकारी दी थी। —————————————————
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
विवादों के बीच सिलेक्टर ने कोहली-गंभीर से अलग-अलग बात की सिलेक्टर प्रज्ञान ओझा का विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर से अलग-अलग बात करने का वीडियो वायरल हो रहा है। रांची एयरपोर्ट के इस वीडियो में ओझा पहले विराट के पास बैठकर उनकी बात ध्यान से सुनते हैं और फिर कुछ देर बाद दूसरी तरफ बैठे गंभीर के पास जाकर वही बात बताते दिखते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here