पहली बार एक्सीडेंट पर बोले सिंगर पवनदीप:कहा- ड्राइवर की नींद लग गई, होश आया तो दोनों पैर टूटे थे, आग लगी कार में फंसा था

0
2

इंडियन आइडल फेम सिंगर पवनदीप राजन का 5 मई 2025 को बड़ा कार एक्सीडेंट हुआ था। अगले दिन उनकी परफॉर्मेंस थी, जिसके लिए वो अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही देर रात उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उनके दोनों पैर टूट गए थे। लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद अब पवनदीप राजन ने पहली बार बताया है कि आखिर उस रात क्या हुआ था और एक्सीडेंट की वजह क्या था। सलीम सुलेमान के पॉडकास्ट में पवनदीप राजन ने एक्सीडेंट पर बात करते हुए कहा है, ‘एक शो आया था, कॉल आया था, मैं दिन में निकलने वाला था। हम थोड़ा शाम को निकल गए। मैंने कहा सुबह तक पहुंच जाएंगे और सुबह 3:00 बजे एक खड़ा ट्रक था। मैं तो सोया था बिल्कुल ऐसे और मैं हमेशा की तरह ऐसे ही गांव से आता हूं तो सो जाता हूं और सुबह उठता हूं तो एयरपोर्ट आता है। पर इस बार जब उठा तो दोनों पैर टूटे हुए थे।’ आगे पवनदीप ने कहा, ‘फिर गाड़ी से मैं उनसे कह रहा हूं कि बाहर निकालो मुझे। मैं सोया था जब मैं उठा तब तक एक्सीडेंट हो चुका था। जब राजनदीप से पूछा गया कि आखिर उनका एक्सीडेंट कैसे हुआ, तो उन्होंने कहा, ‘एक ट्रक खड़ा था रोड पर, वो चल नहीं रहा था। ड्राइवर नींद में था, उसने सीधा उसमें डाल दिया।’ पवनदीप ने आगे बताया है कि एक्सीडेंट के बाद वो काफी देर तक कार में फंसे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसे ही बैठा था, मैं तो निकल भी नहीं सकता था। मेरा एक ही हाथ सही था और फिर मैंने उसको बोला कि मुझे भी बाहर निकालो। कोई हाथ नहीं लगा रहा था वहां पर। बाहर भी नहीं निकाल रहे थे। फिर पुलिस आई।’ पवनदीप ने बताया है कि एक्सीडेंट के बाद उनकी कार में आग भी लग गई थी और वो कार में ही फंसे हुए थे। फिर एक शख्स ने खींचकर उन्हें कार से निकाला। हॉस्पिटल पहुंचकर पवनदीप राजन ने परिवार को एक्सीडेंट की खबर दी थी। लंबे इलाज के बाद अब पवनदीप चलने लगे हैं। हाल ही में उन्होंने सलीम-सुलेमान के साथ म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी दी थी। बताते चलें कि पवनदीप सिंह 28 साल के हैं। उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो शो के विजेता रहे थे। शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई थीं। पवनदीप कई म्यूजिक वीडियोज को आवाज दे चुके हैं। उन्होंने तेरे बगैर और मंजूर दिल जैसे सिंगल्स को भी आवाज दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here