वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिले पलाश मुछाल:साधना में बैठे, राधा नाम का जाप किया; सोशल मीडिया पर 7 दिसंबर को शादी की अटकलें

0
3

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी टलने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल 2 नवंबर को वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। वे साधना में बैठे। प्रवचन में राधा नाम का जाप किया। मास्क लगाए बैठे पलाश ने जपने वाली माला गले में पहनी थी। इस दौरान प्रेमानंद महाराज के शिष्य नवल नागरी, अन्य भक्तों के सवाल दोहराते रहे। जिनका जवाब संत प्रेमानंद महाराज दे रहे थे। पलाश ने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा। मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में दिखे थे
पलाश को स्मृति मंधाना से शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया था। इसके बाद वे प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दिखाई दिए। उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक जैकेट पहनी थी। सोशल मीडिया पर 7 दिसंबर को शादी की अटकलें
सोशल मीडिया पर ​​पलाश और स्मृति की शादी की नई डेट को लेकर रूमर्स चल रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस शादी में दोनों के परिवार वाले ही शामिल होंगे। हालांकि, स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने कहा- मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यह शादी पोस्टपोन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here