मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ थाना इलाके के सूरजपुर फीड पर लाइनमैन ने अपने निजी सहायोगी मोहन अहिरवार को बिजली सुधारने खंभे पर चढ़ाया था। उसने लाइन बंद नहीं करवाई थी। इसी दौरान ऊपर चढ़े युवक की करंट लगने से वहीं मौत हो गई और उसका शव खंभे पर लटका रहा। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
