कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, स्टाफ नर्स की निकली भर्ती:157 पद पर संविदा नियुक्ति, जानिए कैसे करें आवेदन

0
1

बस्तर जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, स्टाफ नर्स समेत कुल 157 रिक्त संविदा पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से आयोजित की जा रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को अपने सभी अनिवार्य शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों पर सीधे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, शांतिनगर वार्ड, जगदलपुर में उपस्थित होना होगा। इन पदों पर निकली भर्ती इस भर्ती में स्वास्थ्य और प्रशासनिक क्षेत्रों के विभिन्न पद शामिल हैं, जिनमें प्रमुख रूप से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए 32 पद, स्टाफ नर्स के लिए 38 पद, नर्सिंग ऑफिसर के लिए 12 पद, फिजियोथेरेपिस्ट के 9 पद और आया बाई के 9 पद हैं। इसके अलावा लैब टेक्नीशियन, डेंटल सर्जन, फार्मासिस्ट, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट और ब्लॉक अकाउंट मैनेजर सहित 39 से अधिक प्रकार के पद भरे जाने हैं। इतनी होनी चाहिए उम्र चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु चिकित्सकीय पदों के लिए 70 वर्ष और प्रबंधकीय पदों के लिए 64 वर्ष निर्धारित की गई है। चयन का आधार शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और कौशल-लिखित तथा साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों का योग होगा। विशेष रूप से कौशल परीक्षा 20 अंकों की होगी, जिसमें आवेदक को न्यूनतम 30 (यानी 6 अंक) प्राप्त करना अनिवार्य है। अन्यथा उन्हें अपात्र मान लिया जाएगा।यह संविदा नियुक्ति 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए होगी, जिस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मानव संसाधन नीति 2018 के नियम लागू होंगे। इतना होगा शुल्क आवेदन के लिए शुल्क का प्रावधान रखा गया है, जो आवेदित पद के मासिक वेतनमान और श्रेणी के अनुसार 100 रुपए से 400 रुपए तक निर्धारित है। यह शुल्क डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन माध्यम से जमा करना आवश्यक है। यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन और शुल्क प्रस्तुत करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here