टॉप न्यूज़ आपके लिए Happy Friday! RBI ने 0.25% रेट कट कर दिया तोहफा, लोन की किश्तें होंगी हल्की By Krishna - December 5, 2025 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को घोषित की गई द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट(Repo Rate Updates ) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। एमपीसी की बैठक बुधवार से शुरू हुई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।