म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद यह शादी टल गई। अब पलाश की बहन और सिंगर पलक मुछाल ने बताया है कि दोनों परिवार इस समय किस हाल में हैं। फिल्मफेयर के साथ बातचीत में पलक ने कहा, “दोनों परिवार एक बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। जैसा आपने कहा, हम इस समय सिर्फ पॉजिटिव रहना चाहते हैं। जितना हो सके पॉजिटिविटी फैलाना चाहते हैं। हम सभी मजबूत बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।” गौरतलब है कि पलाश और स्मृति शादी तब टली थी जब स्मृति के पिता को शादी के कुछ घटें पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अगले दिन पलाश की तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में दोनों को छुट्टी दे दी गई। शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं। दावा किया गया कि पलाश मुछाल ने स्मृति के साथ धोखा किया है और उनका नाम वेडिंग कोरियोग्राफर से जोड़ा गया। इसी बीच, स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें हटा दी थीं। पलाश और स्मृति ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे पलाश
वहीं पलाश सोमवार को संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे। वृंदावन के केलीकुंज आश्रम में बाकी भक्तों की तरह ही पलाश भी मास्क लगाए दिखे। उन्होंने एकांत वार्तालाप के दौरान ‘राधा-राधा’ नाम जप किया। सोमवार को स्मृति के साथ शादी टलने के बाद, पलाश मुछाल दूसरी बार खुले तौर पर नजर आए। इससे पहले उन्हें एयरपोर्ट पर ऑल-ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया था। स्मृति के भाई बोले- फिलहाल शादी पोस्टपोन है पलाश और स्मृति की शादी की नई डेट को लेकर हाल ही में दावा किया जा रहा था कि दोनों 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस शादी में केवल दोनों के परिवार वाले ही शामिल होंगे, लेकिन स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इस दावे को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा, “मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल शादी पोस्टपोन है।”
