बहन की शादी में भोजपुरी गाने पर नाचे कार्तिक आर्यन:पवन सिंह के हिट गाने लॉलीपॉप लागेलू पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

0
2

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्टर के होमटाउन ग्वालियर में हुई इस शादी की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक्टर ने बहन की शादी में भाई का फर्ज निभा के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस भी दिया है। उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो संगीत नाइट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस एनर्जेटिक डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फैन क्लब ने शेयर किया है। अब फैंस कार्तिक की परफॉर्मेंस पर कमेंट के जरिए प्यार लुटा रहे हैं। उनका कहना है कि शादी किसकी भी हो बिना इस गाने की वाइब नहीं आती है। बता दें कि कार्तिक की बहन कृतिका डॉक्टर हैं और उन्हें पायलट तेजस्वी सिंह से शादी की है। ब्राइडल एंट्री का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक और उनके कजन कृतिका को मंडप की तरफ ले जाते दिख रहे हैं। इस दौरान एक्टर की फिल्म का ही गाना ‘तेरे यार हूं मैं’ बज रहा है, जिस पर वो बहन के साथ डांस भी कर रहे हैं। इससे पहले, कार्तिक ने हल्दी समारोह का एक दिल छू लेने वाला वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आया था। वे स्टेज पर बहन के साथ डांस करते, परिवार के साथ मस्ती करते और फूलों की बारिश करते नजर आए थे। कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज होने वाली है। इसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here