टॉप न्यूज़ बड़वानी में स्कूटी सवार महिला के गले में अटका चाइनीज मांझा, घायल By Krishna - December 5, 2025 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp 2 दिसंबर को ही दिन में न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बाइक सवार दंपत्ति के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है। सात वर्षीय बालिका का गला नायलोन के मांझे से कटने से बचा। इसके बाद 4 दिसंबर को जिलेभर में पुलिस प्रशासन ने दुकानों पर नायलोन मांझे की जांच की।