ट्रॉफी…इसे सम्मान कहें या फिर प्लेयर्स की मेहनत का फल। एक खिलाड़ी पूरे साल मेहनत करता है, तब उसे जीत के बाद कोई ट्रॉफी या मेडल मिलता है। यह तब और भी खास हो जाती है, जब पाकिस्तान को हराने के बाद मिले। लेकिन, दुनिया का सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड BCCI भारतीय क्रिकेट टीम को यह सम्मान दिलाने में नाकाम साबित हो रहा है। और तो और बोर्ड ने इस मसले को ठंडे बस्ते में भी डाल दिया है। 68 दिन बीत गए हैं, लेकिन भारत को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है। ट्रॉफी की खोज में दैनिक भास्कर दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस पहुंचा। जहां कोई भी स्टाफ नहीं था। दफ्तर खाली था। हमारे रिपोर्टर को ICC अकादमी के पहले फ्लोर में चल रहे ACC ऑफिस के बाहरी 2 कमरों में एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली। यहां ACC चीफ मोहसिन नकवी की कैबिन भी है, जोकि बंद है। यह कहना मुश्किल है कि ट्रॉफी ACC चीफ के चेंबर में है या नहीं। आखिरकार कहां है एशिया कप 2026 ट्रॉफी एक महीने पहले BCCI के एक अधिकारी ने बताया था कि ट्रॉफी अबुधाबी में हैं। उस बात उनके ACC मुख्यालय जाने पर पता चली थी। BCCI अधिकारी ने ACC ऑफिस जाकर पूछा कि एशिया कप ट्रॉफी कहां है, तो वहां स्टाफ ने बताया था कि ट्रॉफी अब मोहसिन नकवी के पास अबू-धाबी में है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, कि ट्रॉफी अबुधाबी में है या फिर नकवी इसे अपने साथ पाकिस्तान ले गए हैं। ICC मीटिंग में IND-PAK में ट्रॉफी पर आखिरी बातचीत ICC की बोर्ड मीटिंग में आखिरी बार ट्रॉफी पर चर्चा की गई थी। यह मीटिंग 4 से 7 नवंबर तक हुई। 8 नवंबर को BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा था- ‘मैं ICC की ऑफिशियल और अनऑफिशियल दोनों बैठकों का हिस्सा था। PCB के चेयरपर्सन मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। औपचारिक बैठक में यह मुद्दा एजेंडा में नहीं था, लेकिन ICC ने मेरी और PCB प्रमुख की एक अलग बैठक करवाई। इसमें ICC के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा- ‘इस मामले में बातचीत की प्रक्रिया शुरू करना बहुत अच्छा रहा।’ ‘दोनों पक्ष इस मसले को जल्द से जल्द हल करने के लिए किसी न किसी समाधान पर काम करेंगे। अब बर्फ पिघल चुकी है, इसलिए कई विकल्पों पर विचार किया जाएगा। दूसरी तरफ से भी विकल्प आएंगे और हम भी इस मुद्दे को सुलझाने और एक आपसी सहमति वाले समाधान तक पहुंचने के लिए अपने विकल्प देंगे।’ क्या ठंडे बस्ते में BCCI की ट्रॉफी वापसी की मुहिम? हां, BCCI के शीर्ष अधिकारी ट्रॉफी को वापस लाने पर उतना जोर नहीं दे रहे हैं। क्योंकि, भारत को अगले साल श्रीलंका के साथ टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। BCCI नहीं चाहता कि एशिया कप ट्रॉफी विवाद और ज्यादा बढ़े। या फिर PCB से किसी तरह का कोई नया विवाद खड़ा हो और इसका आने वाले वर्ल्ड कप के माहौल पर असर पड़े। क्या है एशिया कप ट्रॉफी का पूरा विवाद? 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराते के बाद भारतीय टीम ने PCB चीफ नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज ACC चीफ, जोकि पाकिस्तान के गृहमंत्री भी है, ट्रॉफी लेकर चले गए। ————————————————— एशिया कप ट्रॉफी विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… IND-PAK एशिया कप फाइनल के अंपायर का इंटरव्यू; कहा- हमारा काम मैच सही तरीके से कराने का था, वो हमने किया ‘भारत-पाकिस्तान के मैचों पर ज्यादा दबाव रहता है। लेकिन, IND-PAK जैसे हाई-प्रोफाइल मैचों में बार-बार अंपायरिंग करना किसी भी अंपायर के लिए गर्व की बात है।’ यह कहना है एशिया कप फाइनल में अंपायरिंग करने वाले अहमद शाह पकतीन का। उन्होंने दैनिक भास्कर से एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर कहा- हमारी जिम्मेदारी मैच को सही तरीके से खत्म करना था और वो हमने किया। पढ़ें पूरी खबर टीम इंडिया को नहीं दी गई एशिया कप ट्रॉफी, PCB चीफ खुद ट्रॉफी देने पर अड़े, भारतीय खिलाड़ियों ने किया इनकार भारत ने नौवीं बार एशिया कप का जीता। जीत के बाद टीम इंडिया ने PCB के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी के दबाव में भारत को किसी अन्य ऑफिशियल से भी ट्रॉफी नहीं लेने दिया गया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया। इस बीच, नकवी ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी। पढ़ें पूरी खबर
