धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले दिन कमाए 27 करोड़, ‘सिकंदर’ और ‘सैयारा’ को छोड़ा पीछे

0
2

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले ही दिन 27 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपए कमाए, जिसके बाद यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। दरअसल, रणवीर की फिल्म ‘पद्मावत’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, रोहित शेट्टी की ‘सिंबा’ ने पहले दिन लगभग 20.72 करोड़ रुपए कमाए थे। रणवीर सिंह की कुछ प्रमुख फिल्मों का कुल कलेक्शन सिर्फ इतना ही नहीं, धुरंधर ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सिकंदर ने जहां 26 करोड़ कमाए थे तो सैयारा ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरी ओर, ‘तेरे इश्क में’ पहले से ही थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ‘धुरंधर’ ने सबसे मजबूत ओपनिंग हासिल की है।तेरे इश्क में ने 7 दिनों में अब तक 86 करोड़ रुपए कमाए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here