युवक ने सुसाइड से पहले बनाया VIDEO…फिर लगाई फांसी:बोला-मुझे, माता-पिता, भाई को 3 युवक कर रहे प्रताड़ित, मेरी मौत के लिए यही जिम्मेदार हैं

0
2

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में 3 लड़कों से प्रताड़ित होकर एक युवक ने शनिवार को फांसी लगा ली। सुसाइड करने से पहले वीडियो भी बनाया है, जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में बताया कि मेरी मौत के जिम्मेदार यही 3 युवक हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम परम तिवारी (25) है, जो ​​​​​​बौरीपारा गांव का रहने वाला था। परम की लाश फांसी के फंदे पर झूलता मिली है। वहीं सुसाइड से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, 5 दिसंबर की परम तिवारी की शाम अग्रसेन चौक से लगे जिम में गया था। जिम से अपने दोस्त के साथ बाहर निकला। वहां एक परिचित युवक मिला। वहां से तीनों साथ निकले तो अग्रसेन चौक के पास कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। विवाद के बाद सभी लोग अपने-अपने घर आ गए। परम भी अपने घर आ गया। वहीं कुछ समय बाद विवाद करने वाले 3 युवक परम तिवारी के घर पहुंच गए। परम के पिता और उसके भाई से गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी। इससे परम टेंशन में आ गया और सुसाइड कर लिया। अब जानिए मरने से पहले वीडियो में क्या बोला परम ? वायरल वीडियो के मुताबिक परम तिवारी ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल पर 1 मिनट 22 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड किया है। वीडियो में कह रहा है कि मेरा नाम परम तिवारी है। मैं सीकारी रोड निवासी आदित्य तिवारी का बेटा हूं। आज (शुक्रवार) शाम 5 बजे मैं जिम में था। जिम से निकलने के दौरान मैं और मेरा दोस्त राजेश नीचे उतरे। नीचे मेरे दोस्त का एक और दोस्त मिला, जो विक्रांत पंडित का इंतजार कर रहा था। नीचे उतरते हैं उसने विक्रांत से कहा कि मुझे तुमसे कुछ बात करनी है। लड़के ने विक्रांत से विवाद कर लिया वीडियो में परम ने बताया कि यह लोग आगे निकल गए और हमें भी कहने लग गए कि साथ में आओ। विक्रांत छोटा है, इसलिए मैं उसके साथ चला गया। अग्रसेन चौक के आगे निकलते ही लड़के ने विक्रांत से विवाद कर लिया। हम लोगों ने जाकर उसको बचाया। इसके बाद उसे घर जाने के लिए कह दिया। हम लोग भी अपने घर आ गए। इसके बाद यह लोग मेरे घर आकर मेरी मां पिता और भाई को प्रताड़ित कर रहे हैं। उनके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं। मुझे और मेरे भाई को मारने की धमकी दे रहे हैं। यदि मुझे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार महुआपारा निवासी छोटू पंडित उर्फ छोटू मिश्रा, बुद्धि पंडित और विक्रांत उर्फ प्रांजल मिश्रा होंगे। वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही जांच मामले में CSP राहुल बंसल ने बताया कि, कोतवाली पुलिस युवक के वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। मामले में युवक के दोस्तों का बयान भी दर्ज किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। ………………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… रायपुर में सुसाइड से पहले नवविवाहिता का VIDEO:रो-रोकर बोली- पति पीटता है, 10 महीने भी सुकून से नहीं रही, फंदे से लटकती मिली थी रायपुर के डीडी नगर इलाके में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मंजूषा गोस्वामी की लाश कमरे में साड़ी के फंदे से लटकती मिली। फांसी लगाने से पहले मनीषा ने मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने पति, देवर और सास-ससुर पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here