मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के लगभग 400 घरों वाले सौंसा गांव में करीब 200 लोग सेना, पुलिस, एयर फोर्स, एनएसजी ट्रेंनिंग सेंटर में सेवाएं दे रहे हैं। यहां से निकले खिलाड़ी राज्यस्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक परचम लहरा रहे हैं। न सिर्फ पुरुष, बल्कि महिलाएं और बजुर्ग भी पीछे नहीं हैं। जिम्नास्टिक और एथलेटिक्स खेलों के मामले में यह गांव अव्वल है।
