टॉप न्यूज़ जंगल में शिकार के लिए फैलाए करंट में फंसने से दो सगे भाइयों की मौत By - November 2, 2024 0 89 FacebookTwitterPinterestWhatsApp शहडोल के खड्डा गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए फैलाए गए करंट से दो सगे भाइयों, कैलाश और छोटू, की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम को हुई। पुलिस ने करंट फैलाने वाले तार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।