महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (MMC) जोन के कुख्यात माओवादी रामधेर ने सोमवार को अपने 11 साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया रामधेर कई दशकों से माओवादी संगठन का बड़ा नेता था, जिस पर 1 करोड़ 5 लाख का इनाम था। वह विस्फोटक प्लांट करने का मास्टर माइंड था और उसने 2 पीढ़ियों के माओवादियों को ट्रेनिंग दी है।
