टॉप न्यूज़ राजकुमारी कनकवती का रोल करने वाली रुक्मिणी वसंत के बारे में दिल छू लेने वाली बातें जो आप नहीं जानते होंगे By Krishna - December 10, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रुक्मिणी ने राजकुमारी कनकवती का रोल किया था—यह उनके अब तक के सबसे मुश्किल रोल में से एक था। उन्होंने तलवारबाज़ी, क्लासिकल डांस और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली, जिससे कैरेक्टर के शाही अंदाज़ में और भी सच्चाई आ गई।