टॉप न्यूज़ भोपाल में लालघाटी फ्लाईओवर के नीचे लगी भीषण आग, मिनटों में आसमान पर छाया काले धुंए का गुबार By Krishna - December 12, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp गनीमत रही की कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि जिस हिस्से में आग लगी, वहां किया गया सुंदरीकरण बुरी तरह खराब हो गया है। फायर आफिसर सौरभ कुमार पटेल ने बताया कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग को मात्र आधे घंटे में काबू कर लिया था।