लापरवाही का खामियाजा आज बच्चों को भुगतना पड़ा। इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि चार बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य बच्चे खतरे से बाहर हैं। वहीं, क्षेत्रीय विधायक ने घटना को संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से फोन पर चर्चा कर बच्चों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
