टॉप न्यूज़ झाबुआ में वन भूमि से हटाए गया 25 अतिक्रमण, 50 हेक्टेयर क्षेत्र की हो रही जांच; इलाके में होती थी गोहत्या By Krishna - December 15, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp झबूआ जिले के मेघनगर के जंगल में गोहत्या और मांस को बेचने खुलासे के बाद प्रशासन की ओर से अब कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की ओर से वन क्षेत्र में 25 अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं 50 हेक्टेयर भूमि का जांच की गई।