200 फीट ऊंचे टावर पर पति का हाई-वोल्टेज ड्रामा…VIDEO:बोला-पत्नी को बुलाओ, वरना कूद जाऊंगा, घंटेभर चिल्लाता रहा युवक, मुश्किल से उतार पाई कोरबा पुलिस

0
6

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पत्नी से विवाद के बाद शराब के नशे में धुत पति 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर से जोर-जोर से चिल्लाने लगा- मेरी पत्नी को बुलाओ, नहीं मैं कूद जाऊंगा। युवक की इस हरकत से अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और पत्नी अपने पति को नीचे उतरने के लिए समझाती रही। युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चला। घटना रजगामार चौकी क्षेत्र के रावणभांटा गांव की है। पति के हाई वोल्टेज ड्रामे की 3 तस्वीरें देखिए… अब पूरी कहानी जानिए दरअसल, युवक का नाम करण चौहान (26) है। वह रावांभाटा गांव का रहने वाला है। रविवार दोपहर करण शराब के नशे में घर पहुंचा। नशे को लेकर उसकी अपनी पत्नी से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि वह गुस्से में घर से निकलकर गांव में लगे 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत रजगामार थाने को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की। टावर से जोर-जोर से चिल्लाता रहा पति वहीं पति के टावर पर चढ़ने की जानकारी पत्नी को मिली। वह भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पत्नी ने करण को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन करण सुनने को तैयार नहीं था। वह टावर पर इधर-उधर टहलता रहा और जोर-जोर से चिल्लाता रहा। इस दौरान युवक कूदने की भी धमकी देता रहा। युवक का यह पूरा ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। युवक की धमकियों से वहां मौजूद लोग काफी डर गए थे। पुलिस ने भी सब्र से काम लिया। युवक को समझाया और उसे सुरक्षित नीचे उतरा। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। युवक को समझाइश के बाद छोड़ा गया राजगामार चौकी इंचार्ज लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक नशे में था। पत्नी के डांटने पर गुस्से में टावर पर चढ़ गया था। पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की। उसके सुरक्षित नीचे उतरने के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। ………………………………………… क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें युवक बोला- मेरे साथ सेक्स करो…नहीं तो उठवा लूंगा:लेडीज टेलर से की अश्लील बातें, अलग-अलग नंबरों से परेशान किया, पति को मारने की धमकी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शादीशुदा युवक ने लेडीज टेलर से सेक्स की डिमांड कर दी। जब महिला ने मना किया तो उसने गाली-गलौज की। युवक ने लेडीज टेलर को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे उठवा लेगा। युवक अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने लेडीज टेलर के घर गया था। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here