7 दिसंबर को बालाघाट में आत्मसमर्पण करने वाले 10 कुख्यात माओवादियों में शामिल कबीर कई जघन्य हिंसक अपराधों में शामिल रह चुका है। माओवादी मध्य प्रदेश में मंत्री रहे लिखिराम कावरे की 1999 में हत्या की और छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी हत्याकांड जैसे मामलों में शामिल था। उसने मुखबिरी के नाम पर ग्रामीणों की भी हत्या की है।
