टॉप न्यूज़ दिन के तापमान में मामूली गिरावट, शाम को हल्की ठंड, तापमान तीन दिनों से स्थिर, हल्के सर्द मौसम का स्वागत By - November 4, 2024 0 120 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रविवार को मौसम में बदलाव का असर महसूस हुआ। जहां दिन के समय तापमान में कमी दर्ज की गई और शाम होते ही हल्की ठंड का एहसास हुआ। पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे ठंड बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं और शाम के समय ठंडी हवाएं मौसम को सर्द बनाती जा रही हैं।