IND-SA चौथे टी-20 का टॉस थोड़ी देर में:दोनों टीमें प्रैक्टिस कर रहीं; बर्थ-डे बॉय डी कॉक 100वां मैच खेल रहे

0
4

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मैच में 51 रन से जीतकर वापसी की, लेकिन तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए फिर बढ़त बना ली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने यहां अब तक खेले गए तीनों मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर भारत ने आखिरी टी-20 मुकाबला 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि सीरीज के पहले तीन मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा है। दोनों खिलाड़ी अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। धर्मशाला में भारत की जीत के दौरान गिल ने 28 रन बनाए थे, जो इस सीरीज में उनका बेस्ट स्कोर है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने तीन मैचों में 12, 5 और 12 रन बनाए हैं। ऐसे में लखनऊ में दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 34 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि साउथ अफ्रीका को 13 मुकाबलों में सफलता मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है। अक्षर पटेल आखिरी 2 मैचों से बाहर
अक्षर पटेल इस सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। बीमारी के चलते वे तीसरा टी-20 मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे। BCCI ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को स्क्वॉड में शामिल किया है। तिलक वर्मा ने एक फिफ्टी लगाई
इस सीरीज में भारत की ओर से तिलक वर्मा सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 114 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 114.00 का रहा है। इस दौरान तिलक ने एक अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं। कप्तान मार्करम SA के टॉप स्कोरर
अब तक हुए 23 टी-20 में साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान ऐडन मार्करम टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 104 रन हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 84% मुकाबले जीते इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी रहती है, इसलिए यहां रन बनाना आसान नहीं होता। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन बाद में स्पिनर असर दिखाते हैं। हालांकि आज के मैच में ऐसा कम देखने को मिल सकता है, क्योंकि सर्दियों में ओस पड़ती है और इससे स्पिन गेंदबाजों को परेशानी होती है। इस मैदान पर अब तक 6 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 1 मैच चेज करने वाली टीम जीत पाई है। लेकिन आज ओस ज्यादा रहने की संभावना है, इसलिए टीमें टारगेट का पीछा करना ज्यादा बेहतर मान सकती हैं। 12 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा
बुधवार को होने वाले इस मैच में मौसम पर भी खास नजरें होंगी। एक्यूवेदर के अनुसार यहां पर 19 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 12 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा। दोनों टीमों पॉसिबल प्लेइंग-XI
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन। ———————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन ₹45.70 करोड़ में बिके:5 अनकैप्ड भारतीयों पर ₹45 करोड़ खर्च अबू धाबी में IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार को हुआ। 48 भारतीय और 29 विदेशी प्लेयर्स पर 215.45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। ऑस्ट्रेलिया के 6 ही प्लेयर्स 45.70 करोड़ रुपए में बिक गए। वहीं भारत के अनकैप्ड प्लेयर्स की डिमांड भी बहुत रही, टॉप-5 प्लेयर्स पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here