इस दौरान मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत गजरा गियर्स चौराहे से बीएनपी गेट तक रोड निर्माण, मार्ग चौडीकरण, डिवाइडर, ड्रेन, स्ट्रीट लाइट, पाथवे निर्माण हेतु राशि 5.28 करोड तथा बीमा चौराहे से कर्मदीप स्कूल तक रोड निर्माण राशि 11.17 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। पीएम आवास बीएलसी घटक की 7 डीपीआर की 1297 हितग्राहियों की महापौर द्वारा दी पुष्टि की स्वीकृति प्रदान की गई।
