दैनिक जागरण अभिमत के बैनर तले आयोजित एक सशक्त संवाद सत्र में दिल्ली NCR के युवाओं ने भारत में OTT प्लेटफॉर्म की भूमिका पर खुलकर विचार रखे। युवाओं ने OTT को रचनात्मक अभिव्यक्ति, नए टैलेंट और स्वतंत्र फिल्मकारों के लिए अवसरों से भरा मंच बताया। साथ ही, उन्होंने अश्लील भाषा, हिंसा और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ी चिंताओं को भी प्रमुखता से उठाया।
