सूरजपुर के उपायुक्त सहकारिता कार्यालय में बुधवार देर शाम अम्बिकापुर की एसीबी टीम ने छापेमारी कर सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर निवासी पीड़ित से आरोपी अभिषेक सोनी ने लेखापाल के पद पर नियुक्ति देने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने पैसे नहीं होने की बात कहकर अतिरिक्त समय मांगा और इस बीच उसने शिकायत अम्बिकापुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) कार्यालय में दर्ज कराई। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपए लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी से बंद कमरे में कई घंटों तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अम्बिकापुर ले गई।
