कहते हैं सावधानी हटी, दुर्घटना घटी यह कहावत छोटे-छोटे बच्चों के मामले में भी फिट बैठती है। मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा व डिंडौरी ऐसे हादसे हुए कि आसपास माता-पिता के रहने के बावजूद घायल हो गए। तत्काल स्वजन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार जारी है। डाक्टर का कहना है कि चोट गहरी है, लेकिन खतरे से बाहर हैं।