भोपाल नगर निगम ने नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए विवाह प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन करने की तैयारी कर ली है। अब लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निगम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। टीएल बैठक के दौरान निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने सेवाओं को पारदर्शी बनाने, समय-सीमा में शिकायतों के निराकरण और बड़े बकायादारों से सख्त कर वसूली के निर्देश भी दिए।
