Maoist Surrender: सीमावर्ती राज्य तेलंगाना में 41 प्रतिबंधित माओवादी जो विभिन्न केडर के थे, हिंसा को त्याग कर मुख्य धारा में शामिल हुए हैं। तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के सामने 24 हथियारों के साथ 41 माओवादी मुख्यधारा में शामिल हो गए और आत्मसमर्पण कर दिए।
