बेटी को सेक्स टॉय देने की बात पर गौतमी ट्रोल:बोलीं- मैं कई रात सो नहीं पाई, ट्रोलिंग के करण इंस्टाग्राम भी छोड़ना पड़ा

0
5

एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में पेरेंटिंग के बार में बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो अपनी बेटी सिया को उसके 16वें जन्मदिन पर सेक्स टॉय गिफ्ट करना चाहती थीं। उनकी ये बातें इंटरनेट पर लोगों को अच्छी नहीं लगी और उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके पेरेंटिंग के तरीकों पर सवाल खड़े किए। अब गौतमी ने इस पूरे विवाद पर अपना नजरिया शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि ट्रोलिंग की वजह से उनकी रातों की नींद हराम हो गई थी। न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में गौतमी ने कहा- ‘यह सब बिल्कुल अप्रत्याशित था। मैंने पॉडकास्ट किया था, साढ़े चार महीने पहले। लेकिन कुछ महीनों बाद, मैं एक बड़े विवाद में फंस गई, जिसके कारण मुझे खुद भी नहीं पता। मैंने कोई आम टिप्पणी नहीं की है और न ही मैंने यह कहा है कि हर मां को ऐसा करना चाहिए। यह एक बात थी जो मैं उस दिन कह रही थी। मैंने अपनी बच्ची, अपनी बेटी के बारे में कुछ कहा था, और यह मेरा उसके साथ एक रिश्ता है, तो मुझे इसे सही ठहराने की क्या जरूरत है? राम और मेरा अपने बच्चों के साथ बहुत खुला रिश्ता है, कुछ लोग इससे सहमत हो सकते हैं, कुछ इसे गलत मान सकते हैं। यह उनकी राय है और मैं उन्हें जज करने वाली इंसान नहीं हूं।’ उन्होंने खुलासा किया कि ट्रोलिंग की वजह से उन्हें रातों की नींद भी उड़ गई थी। गौतमी ने कहा- ‘दरअसल, मैं एक तरह से डिप्रेशन में चली गई थी क्योंकि जब मैं अपना इंस्टाग्राम फीड देख रही थी, तो आप विश्वास नहीं करेंगे कि मुझे किस तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा था। मुझे रातों को नींद नहीं आती थी। मैं सोच भी नहीं सकती थी कि लोग किसी दूसरी महिला को, किसी दूसरे इंसान को इस तरह की बातें लिख सकते हैं। मैं लगभग एक महीने के लिए इंस्टाग्राम से गायब हो गई थी।’ गौतमी का बयान, जिस पर विवाद हुआ लगभग चार महीने पहले गौतमी हाउटरफ्लाई के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। यहां पर उन्होंने बताया कि कैसे वो अपनी बेटी से इंटीमेसी पर खुलकर बात करती हैं। गौतमी ने कहा था- ‘जब मेरी बेटी 16 साल की होने वाली थी तो मैंने उसे सेक्स टॉय या वाइब्रेटर गिफ्ट करने का सोचा था। जब मैंने उससे ये बातें डिस्कस की तो उसने कहा मॉम आप का दिमाग सही है? मैंने उससे कहा कि सोचो कितनी ऐसी माएं होंगी जो अपनी बेटी से ऐसे गिफ्ट के बारे में बात करती होंगी। एक्सपेरिमेंट क्यों ना करें? मेरी मां ने जो मेरे साथ नहीं किया वो मैं अपनी बेटी के साथ करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि वो सबकुछ एक्सपीरियंस करे।बहुत सी महिलाएं प्लेजर का अनुभव किए बिना ही जीवन गुजार देती हैं। ऐसी स्थिति में क्यों रहना? आज मेरी बेटी 19 साल की है और वह इस बात की सराहना करती है कि मैंने ऐसा सोचा और इसके लिए मेरा सम्मान करती है।’ गौतमी के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो एक्टर राम कपूर की वाइफ हैं। दोनों की दो बच्चे हैं। गौतमी टीवी और फिल्म दोनों के लिए काम कर चुकी हैं। इस साल वो अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे 2 में नज़र आईं थी। इसके अलावा वो आर्यन खान की सीरीज द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड में भी दिखी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here