राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से बिना वांछित योग्यता सहायक विद्युत निरीक्षक व जूनियर केमिस्ट भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वालों को आवेदन फॉर्म विड्रो का मौका दिया गया है। कैंडिडेट्स आज से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए लास्ट डेट 22 दिसंबर है। आयोग ने आवेदन फॉर्म की जांच के बाद ऐसे कई कैंडिडेट्स को चिह्नित किया है और अगर आवेदन विड्रो नहीं करते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-इन पदों की शैक्षणिक योग्यता नहीं रखते हैं और उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। उनको आगाह किया जाता है कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र आवश्यक रूप से विड्रो कर लेवें। यदि ऐसे अभ्यर्थी खुद अपना आवेदन वापस नहीं लेते हैं, तो उन्हें आयोग द्वारा भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कार्यवाही भी की जाएगी। आयोग ने पकड़े अयोग्य कैंडिडेट्स RPSC ने निकाली थी वैकेंसी बता दें कि सहायक विद्युत निरीक्षक के 9 व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। सहायक विद्युत निरीक्षक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से 14 मई 2025 , जबकि कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अप्रेल से 8 मई तक मांगे गए थे। ………. पढें ये खबर भी… राजस्थान बोर्ड ने डिसाइड की प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट:एग्जामिनर को भेजनी होगी फोटो; जानिए-कब से होंगे एग्जाम, क्या रहेंगी व्यवस्थाएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट डिसाइड कर दी गई है। रेग्यूलर स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी तथा प्राइवेट स्टूडेन्ट्स के 25 जनवरी 2026 से शुरू होंगे। पूरी खबर पढें
