धुरंधर के फैन बने संदीप रेड्डी वांगा:सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की; दीपिका के साथ स्पिरिट को लेकर हुआ था विवाद

0
4

संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण की स्पिरिट कंट्रोवर्सी इस साल सुर्खियों में रही। डायरेक्टर ने दीपिका को उनकी डिमांड की वजह से फिल्म से बाहर किया। दीपिका से विवाद के बीच संदीप ने धुरंधर के लिए रणवीर सिंह की तारीफ की है। शनिवार को संदीप ने एक्स पर फिल्म के लिए डायरेक्टर आदित्य धर की और स्टारकास्ट की एक्टिंग की तारीफ की है। उन्होंने लिखा- धुरंधर एक ऐसे आदमी की तरह है, जो ज्यादा बोलता नहीं है और मजबूत है। धुरंधर टाइटल बिल्कुल सटीक बैठता है क्योंकि फिल्म रौब और ताकत से भरपूर है। चित्रण बिल्कुल साफ है और इसमें जरा भी कंफ्यूजन नहीं है। म्यूजिक, एक्टिंग, स्टोरी और डायरेक्शन सब कुछ टॉप है। डायरेक्टर ने आगे लिखा- ‘अक्षय खन्ना सर और रणवीर सिंह सहजता से अपने किरदारों में बिल्कुल ढल गए। आदित्य धर फिल्म्स का धन्यवाद, जिन्होंने सभी को अनगिनत बलिदानों का वास्तविक महत्व समझाया।’ संदीप की पोस्ट का जवाब देते हुए आदित्य धर लिखते हैं- ‘धन्यवाद, मेरे प्यारे संदीप। आपसे यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं हमेशा से ही उस निडरता की प्रशंसा करता रहा हूं, जिसके साथ आप अपने सिनेमा के प्रति खड़े रहते हैं और बिना किसी माफी के, मैस्कुनैलिटी स्टोरीटेलिंग में आपका विश्वास।’ संदीप और दीपिका के बीच क्यों है विवाद? बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण को हीरोइन लेना चाहते थे।पहले इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 के आखिरी में होने वाली थी लेकिन दीपिका की प्रेग्नेंसी की वजह से शूटिंग टल गई थी। मां बनने के बाद अपने बिजी शेड्यूल के कारण दीपिका ने फिल्म करने मना कर दिया था। लेकिन संदीप को दीपिका ही चाहिए थीं इसलिए उन्होंने उनके हिसाब से शेड्यूल को बदला, जिसके बाद दीपिका ने फिल्म के लिए हामी भर दी थी। कुछ ही दिन पहले ये खबर आई थी कि ‘स्पिरिट’ के लिए दीपिका पादुकोण को 20 करोड़ रुपए की फीस दी गई है। दीपिका की तरफ आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड रखी गई। दीपिका 2024 के सितंबर में मां बनी हैं इसलिए वो हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से संदीप खुश नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने दीपिका को फिल्म से हटा दिया। उनकी जगह अब फिल्म तृप्ति डिमरी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here