तखतपुर रेंज में एक हाथी की मौत के बाद दल के अन्य चार हाथियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। नजर रखने के लिए एक विशेष दल की ड्यूटी लगाई गई है। दल के सदस्य लोकेशन की जानकारी भी अधिकारियों को दे रहे हैं। दो दिन पहले एक हाथी का बच्चा तखतपुर रेंज के टिंगीपुर में मृत मिला था। मौत करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई।