तखतपुर रेंज में हाथी की मौत, पिता व पुत्र गए जेल, घटना के बाद दल के चार हाथियों की बढ़ाई निगरानी

0
113

तखतपुर रेंज में एक हाथी की मौत के बाद दल के अन्य चार हाथियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। नजर रखने के लिए एक विशेष दल की ड्यूटी लगाई गई है। दल के सदस्य लोकेशन की जानकारी भी अधिकारियों को दे रहे हैं। दो दिन पहले एक हाथी का बच्चा तखतपुर रेंज के टिंगीपुर में मृत मिला था। मौत करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here