16.7 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

ओलिंपिक-2036…भारत ने मेजबानी की दावेदारी पेश की:IOC को ऑफिशियल लेटर लिखा; मंजूरी मिली तो अहमदाबाद में होंगे गेम्स

भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश कर ली है। इसके तहत इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) को लेटर भी लिख दिया है। केंद्रीय खेल मंत्रालय में मौजूद दैनिक भास्कर के सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारत सरकार ने एक अक्टूबर को लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए से IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की है। यदि भारत ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी हासिल कर लेता है, तो यह पहला मौका होगा, जबकि ओलिंपिक गेम्स का आयोजन भारत के किसी शहर में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था- ‘भारत ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी करेगा।’ 3 महीने पहले पेरिस में आयोजित ओलिंपिक गेम्स में इंडियन प्लेयर्स ने एक सिल्वर समेत 6 मेडल जीते थे। 2032 तक के मेजबान तय हैं, 2036 के लिए बिडिंग होगी
2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्वेन शहर को दी गई है। जबकि, 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं। 2 एशियन और एक कॉमनवेल्थ गेम्स करा चुका है भारत
भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुक है। देश ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इससे पहले हमारे देश में 1982 और 1951 के एशियन गेम्स भी कराए जा चुके हैं। ———————————————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… टेस्ट में रोहित और धोनी से बेहतर कप्तान थे कोहली रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भारत को ICC ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान हैं। दूसरी ओर विराट कोहली हैं। वे कभी कप्तान के तौर पर ICC टूर्नामेंट नहीं जीत सके। हालांकि, जब चर्चा टेस्ट क्रिकेट की होती है तो बतौर लीडर वे धोनी और रोहित दोनों से मीलों आगे नजर आते हैं। आज विराट 36 साल के हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles