एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 132 पर ऑलआउट:कार्स ने 4 विकेट लिए, कल 152 पर सिमटी थी; इंग्लैंड को 175 का टारगेट

0
12

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का टारगेट दिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन पर सिमट गई थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम 110 रन ही बना सकी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कैमरन ग्रीन ने 19 रन जोड़े। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, जिनमें तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। लंच तक गिर गए थे 6 विकेट
दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के गेंदबाजों ने महज 25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरा दिए थे। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98/6 था। लंच के समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ 16 रन और कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद थे। एटकिंसन चोटिल, मैदान से बाहर गए
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। दूसरे दिन पहले सेशन के दौरान उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। दूसरे दिन सुबह एटकिंसन ने नाइटवॉचमैन स्कॉट बोलैंड का विकेट लिया, लेकिन अपने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद डालते समय उन्हें परेशानी महसूस हुई। गेंद डालने के बाद उन्होंने तुरंत अपनी बाईं जांघ पकड़ ली और इलाज के लिए ड्रेसिंग रूम चले गए। उनकी जगह सब्स्टीट्यूट फील्डर ओली पोप को मैदान में उतारा गया। लंच के बाद एटकिंसन दोबारा मैदान पर नहीं लौटे। एटकिंसन ने इस टेस्ट के पहले दिन 14 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे। पहले दिन 20 विकेट गिरे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि इंग्लैंड की टीम 110 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 45.2 ओवर में और इंग्लैंड की पहली पारी 29.5 ओवर में खत्म हुई। यानी 75.1 ओवर में 20 विकेट गिर गए। यह 123 साल में पहली बार है, जब एशेज के दौरान मेलबर्न में पहले ही दिन इतने विकेट गिरे हों। इससे पहले 1901-02 में पहले दिन 25 विकेट गिरे थे। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here