अमेरिकी राष्ट्रपति से फेडरल रिजर्व की पालिसी भी तय होगी। माना जा रहा है कि इस सप्ताह तो फेड 0.25 प्रतिशत की कटौती ब्याज दर में करेगा। लेकिन यदि ट्रंप चुनाव जीत गए तो फेड की नीति बदल जाएगी तो आगे ब्याज दर कटौती रुक सकती है। दर कटौती थमते ही डालर मजबूत होगा। इसके असर से सोना-चांदी में मंदी आएगी।