टॉप न्यूज़ GMC भोपाल में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा ड्रग स्टोर, 316 करोड़ की लागत से तैयार होगा हाईटेक दवा भंडार By Krishna - December 29, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में प्रदेश का सबसे बड़ा और आधुनिक ड्रग स्टोर तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 316 करोड़ रुपये की राशि से इस दवा भंडार का निर्माण होगा।