पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने हाल ही में अपनी तीसरी बेटी की शादी अपने ही परिवार में की है। उन्होंने अपनी बेटी महनूर की शादी अपने भाई कासिम मुनीर के बेटे कैप्टन अब्दुल रहमान से कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शादी 26 दिसंबर को रावलपिंडी में हुई। चूंकि यह एक निजी कार्यक्रम था, इसलिए शादी की कोई तस्वीर सार्वजनिक नहीं की गई। अब्दुल रहमान पहले पाकिस्तान सेना में कैप्टन के पद पर तैनात थे। बाद में उन्होंने सिविल सर्विस जॉइन की, जहां वे अब सेना अधिकारियों के लिए आरक्षित कोटे के तहत असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। खास बात यह रही कि यह कार्यक्रम निजी होने और बहुत कम मेहमानों के बावजूद, इसमें UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री इशाक डार, आईएसआई प्रमुख और पाकिस्तान सेना के अन्य शीर्ष जनरल शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… बांग्लादेश में 12 दिन में तीसरे हिंदू की हत्या:कपड़ा फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी कर रहा था, साथी स्टाफ ने गोली मारी बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में एक कपड़ा फैक्ट्री के अंदर हिंदू कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीते 12 दिनों में बांग्लादेश में हिंदू की हत्या की यह तीसरी घटना है। घटना सोमवार शाम करीब 6:45 बजे भालुका उपजिला की सुलताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री में हुई। मृतक की पहचान बजेंद्र बिस्वास (42) के रूप में हुई है, जो फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड था। आरोपी नोमान मिया (29) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों फैक्ट्री में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। बातचीत के दौरान नोमान मिया ने बजेंद्र पर सरकारी शॉटगन तान दी। कुछ ही देर में बंदूक चल गई और गोली बजेंद्र की बायीं जांघ में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें… सऊदी अरब का यमन के मुकल्ला पोर्ट पर हवाई हमला:कहा- UAE से हथियारों की खेप आ रही थी; यमन ने 90 दिन की इमरजेंसी लगाई खाड़ी के दो ताकतवर देशों सऊदी अरब और UAE के बीच तनाव बढ़ गया है। सऊदी अरब ने मंगलवार सुबह यमन में मुकाला पोर्ट पर बमबारी की है। सऊदी अरब का दावा है कि UAE के फुजैरा पोर्ट से आए दो जहाजों से यहां हथियार और सैन्य वाहन उतारे जा रहे थे। इन जहाजों के ट्रैकिंग सिस्टम बंद थे। सऊदी अरब का कहना है कि ये हथियार सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) नाम के अलगाववादी गुट को दिए जा रहे थे, जो कि शांति और स्थिरता के लिए खतरा बन सकते थे। इसलिए वायुसेना ने सीमित हवाई हमला कर हथियारों और सैन्य वाहनों को निशाना बनाया। हमला रात में किया गया ताकि आम लोगों को नुकसान न पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें… प्रशांत महासागर में एक नाव पर अमेरिकी सेना का हमला, दो लोगों की मौत, ड्रग तस्करी का आरोप अमेरिका की सेना ने सोमवार को पूर्वी प्रशांत महासागर में एक नाव पर हमला किया, जिस पर ड्रग तस्करी करने का शक था। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई। अमेरिका की साउदर्न कमांड ने इसकी जानकारी दी है। सेना के मुताबिक यह हमला इंटरनेशनल समुद्री सीमा में किया गया और इसमें किसी भी अमेरिकी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अमेरिकी साउदर्न कमांड ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह कार्रवाई रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के आदेश पर की गई। सेना का कहना है कि जिस नाव को निशाना बनाया गया, वह प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ी हुई थी और ड्रग तस्करी में इस्तेमाल हो रही थी। अमेरिका ने इस हमले को ‘ऑपरेशन साउदर्न स्पीयर’ का हिस्सा बताया है, जिसका मकसद समुद्र के रास्ते होने वाली नशीली दवाओं की तस्करी को रोकना है। अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक इस ऑपरेशन के तहत अब तक ड्रग तस्करी से जुड़ी नावों पर किए गए हमलों में 107 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका ने इन लोगों को ‘गैरकानूनी लड़ाके’ बताया है और कहा है कि एक सीक्रेट कानूनी फैसले के तहत वह बिना अदालत की इजाजत के ऐसे हमले कर सकता है। इसी वजह से इन कार्रवाइयों पर सवाल भी उठ रहे हैं। इन हमलों को लेकर अमेरिकी संसद के कुछ सदस्य और मानवाधिकार संगठन चिंता जता रहे हैं। उनका कहना है कि बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के लोगों को मारना गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए। इससे पहले 22 दिसंबर को भी अमेरिका ने इसी इलाके में एक छोटी नाव पर हमला किया था, जिस पर ड्रग तस्करी का आरोप था। अमेरिका में कार हादसे में 2 भारतीय छात्राओं की मौत, मास्टर्स की पढ़ाई कर रहीं थीं अमेरिका के कैलिफोर्निया में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई। उनकी पहचान तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के गरला की पुलखंडम मेघना रानी (25) और मुल्कानूर की कडियाला भावना (24) के रूप में हुई है। मेघना और भावना अपने दोस्तों के साथ अलबामा हिल्स इलाके में घूमने गई थीं। कुल 8 दोस्त दो अलग-अलग कारों में घूम रहे थे। एक मोड़ पर उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी घाटी में जा गिरी। दोनों तीन साल पहले मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थी। उन्होंने हाल ही में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की थी और नौकरी की तलाश कर रही थीं। बांग्लादेश की पहली महिला PM खालिदा जिया का निधन:20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं, किडनी की बीमारी थी, कल ही चुनावी नामांकन किया था बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का आज सुबह 6 बजे 80 साल की उम्र में निधन हो गया। वे 20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं। खालिदा पिछले कई साल से सीने में इन्फेक्शन, लिवर, किडनी, डायबिटीज, गठिया और आंखों की परेशानी से जूझ रहीं थीं। उनके परिवार और पार्टी नेताओं ने निधन की पुष्टि की है। खालिदा 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं। वे पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी थीं। उनके बड़े बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 2008 से लंदन में रह रहे थे। वे 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौटे हैं। वहीं, उनके छोटे बेटे अराफात रहमान का 2015 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पढ़ें पूरी खबर…
