जबलपुर में जमीन रजिस्ट्री से जुड़ा एक गंभीर फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां होल्ड की गई रजिस्ट्री की छायाप्रति का दुरुपयोग कर करोड़ों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया गया। आरोपितों ने न केवल भू-स्वामी को बाउंस चेक देकर ठगा, बल्कि स्टांप ड्यूटी चुकाए बिना नामांतरण कर संपत्ति को आगे बेच दिया। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
