16.4 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

ऐश्वर्या को धोखा नहीं दे रहे हैं अभिषेक:बच्चपन परिवार के करीबी सूत्र का दावा- एक्टर को विवाद से दूर रहने की सलाह मिली है

बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय तलाक नहीं ले रहे हैं। यह सारी खबरें महज अफवाह हैं। अभिषेक इस मुद्दे पर सफाई इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने के लिए कहा गया है। जूम को दिए इंटरव्यू में करीबी सूत्र ने कहा, ‘यह सारी बातें बकवास हैं। इन अफवाहों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। हमें आश्चर्य है कि वे (निमृत कौर) ने इन बातों का खंडन क्यों नहीं किया। अभिषेक चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि इस समय उनकी लाइफ में पहले से ही बहुत कुछ हो रहा है। उन्हें किसी भी विवाद से पूरी तरह दूर रहने की सलाह दी गई है।’ सूत्र ने आगे कहा कि जब अभिषेक अपने शादी के प्रॉब्लम्स को सुलाझने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तब उनके अफेयर की अफवाहें बेहद खराब हैं। सूत्र बोले- कानूनी कार्रवाई की जाएगी अभिषेक के सपोर्ट में सूत्र का कहना है, ‘ यह अफेयर की अफवाह कहां और कैसे शुरू हुई? आपको इस बारे में सोचना चाहिए। अभिषेक अपनी पत्नी को धोखा देने वालों में से नहीं हैं। वह पूरी शादी के दौरान पत्नी के प्रति पूरी तरह वफादार रहे। जब शादी में उथल-पुथल का मौसम चल रहा हो तो वह अचानक शादी क्यों छोड़ देंगे? मीडिया को जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाना चाहिए। बच्चन परिवार की चुप्पी को हल्के में न लें। वे लोग इन अफवाहों को लेकर गुस्से में हैं। वे लोग यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई? इसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ कैसे तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल? जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बने थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंचीं और पैपराजी को पोज दिए। अलग-अलग एंट्री लेने के साथ-साथ वो पूरी शादी में साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वेकेशन पर गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। बताते चलें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की है। इस शादी से कपल को एक बेटी आराध्या है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles