छत्तीसगढ़ का नया कैलेंडर…107 छुट्टियां मिलेंगी:18 पब्लिक और 28 जनरल हॉलिडे, युवा महोत्सव से लेकर बस्तर दशहरा तक; पढ़िए अवकाश और खास इवेंट कहां

0
3

साल 2026 सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर के साथ शुरू होगा। 2026 में कुल 107 छुट्टियां होंगी, जिसमें 18 पब्लिक हॉलिडे, 28 जनरल हॉलिडे (शनिवार और रविवार को छोड़कर) और 61 ऑप्शनल हॉलिडे शामिल हैं। इसके अलावा 2026 के दौरान छत्तीसगढ़ में कई बड़े सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। जनवरी में रायपुर में राज्य युवा महोत्सव होगा, और बलरामपुर में 13 से 15 जनवरी तक तातापानी महोत्सव होगा। फरवरी के पहले आधे हिस्से में, जगदलपुर में चित्रकोट महोत्सव और जांजगीर-चांपा में शिवनारायण मेला लगेगा, जबकि मैनपाट में 1 से 3 फरवरी तक मैनपाट महोत्सव होगा, और राजिम, गरियाबंद में 1 से 15 फरवरी तक पुन्नी मेला लगेगा। साल 2026 में छत्तीसगढ़ में कितनी सरकारी छुट्टियां और कहां-कब बड़े इवेंट हैं, जानिए ग्राफिक में… अब छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश के बारे में पढ़ने के लिए ग्राफिक्स से गुजर जाइए छत्तीसगढ़ के कुछ इवेंट्स के बारे में पढ़ने के लिए ग्राफिक्स से गुजर जाइए ………………………….. नए साल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… नया साल टर्निंग प्वॉइंट…नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़: 15000 नौकरियां मिलेंगी, पुलिस कमिश्नर सिस्टम होगा लागू, मेट्रो-महादेव घाट कॉरिडोर पर फोकस, ट्रेनों की बदलेगी टाइमिंग साल 2026 छत्तीसगढ़ के लिए सिर्फ कैलेंडर का नया पन्ना नहीं, बल्कि प्रशासनिक, सुरक्षा और शहरी ढांचे में बड़े बदलावों का साल बनने जा रहा है। नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई अब आखिरी पड़ाव में है। सरकार का दावा है कि 31 मार्च 2026 तक राज्य नक्सल मुक्त होगा। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here